लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध की जाएगी कार्यवाही : कलेक्टर

लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध की जाएगी कार्यवाही : कलेक्टर

February 7, 2024 Off By NN Express

सूरजपुर । सीजीएमएससी निर्माण कार्य की वस्तु स्थिति पर संज्ञान लेने के लिये कलेक्टर रोहित व्यास ने आज जिला संयुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में सीजीएमएससी के उप अभियंता और निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदारों की बैठक रखी थी। बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित ठेकेदारों को स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य, आमजन व लोकहित से जुड़ा होता है, निर्माण में अनियमितता विकास में बाधा बन रही है। उन्होंने उपस्थित ठेकेदारों को धीरे चल रहे निर्माण कार्याे में तेजी लाने के लिए और प्रारंभ कार्यों को सप्ताह भर के भीतर शुरु करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने उपस्थित जनों को स्पष्ट किया कि अधूरे व गुणवत्ताहीन कार्य की सतत मॉनेटरी और नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी।

निर्माणाधीन कार्यों में लापरवाही और लंबे समय से शुरू न किए जाने वाले कार्य पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में  लापरवाही बरतने के लिए कुछ ठेकेदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोंड़ के लंबे समय से बाधित कार्य के लिए ठेकेदार राहुल कुमार जायसवाल और  06 अप्रारंभ कार्य के लिए ठेकेदार आलोक सिंह को तत्काल कार्य से हटाने और संबंधित को ब्लैक लिस्ट करने के लिए, सीजीएमएससी के एमडी को प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए निर्देशित किया।