“हमर बेटी हमर मान” अभियान के तहत कोंडागांव पुलिस ने केशकाल के सरस्वती शिशु मंदिर में किया विशेष कार्यक्रम

“हमर बेटी हमर मान” अभियान के तहत कोंडागांव पुलिस ने केशकाल के सरस्वती शिशु मंदिर में किया विशेष कार्यक्रम

October 19, 2022 Off By NN Express

छत्तीसगढ़ ,19 अक्टूबर I मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने राज्य की बेटियों को सशक्त और सुरक्षित करने के उद्देश्य से ‘हमर बेटी- हमर मान’ नाम के अभियान की शुरुआत की है। इसी तारतम्य में कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेश से एवं एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में कोंडागांव जिले की महिला अधिकारियो द्वारा केशकल के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में अध्ययनरत बालिकाओं को “हमर बेटी हमर मान” कार्यक्रम के तहत अभियान की जानकारी दी गई।

बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ”हमर बेटी- हमर मान” अभियान की शुरुवात की गई है। उप पुलिस अधीक्षक डॉ. भूवनेश्वरी पैकरा ने अपनी टीम के साथ सरस्वती शिशु मंदिर केशकाल जाकर स्कूल की बच्चियों को “हमर बेटी- हमर मान” के तहत राज्य की बेटियों के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर +91 1800 123 6010 की जानकारी दी गई। जिस पर शिकायत करने पर तुरंत कार्रवाई होगी।

“हमर बेटी हमर मान” अभियान के तहत निरीक्षक श्रीमती अर्चना धुरंधर ने बच्चियों से मुलाकात कर उन्हें उनके कानूनी अधिकार, गुड टच, बैड टच, छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम के बचाव और उनके अधिकारों पर जानकारियां दी। महिला सुरक्षा हेतु लांच किए गये एप के संबंध में भी स्कूल की बच्चियों को उसके इस्तेमाल के बारे में प्रशिक्षित किया गया।

उप पुलिस अधीक्षक डॉक्टर भुवनेश्वरी पैकरा द्वारा स्कूल की बच्चियों को अभिव्यक्ति एप की जानकारी भी दी जिसमें पीड़ित महिला द्वारा अपने मोबाइल से अभिव्यक्ति एप में एसओएस बटन दबाने पर तत्काल घटनास्थल पर पुलिस की सहायता उपलब्ध होगी। साथ ही कोंडागांव जिले में कार्यरत महिला सेल एवं महिला परामर्श केंद्र के बारे में भी विस्तार से बताया गया।