भिलाई निगम ने शासन स्तर पर लंबित अपनी राशि की मांग के लिए आयुक्त ने लिखा पत्र

भिलाई निगम ने शासन स्तर पर लंबित अपनी राशि की मांग के लिए आयुक्त ने लिखा पत्र

February 5, 2024 Off By NN Express

भिलाई । भिलाई निगम ने शासन स्तर पर लंबित अपनी राशि की मांग के लिए आयुक्त ने पत्र लिखा है और निगम की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए

क्षेत्र  के बडे बकायादारो के विरुद्ध कार्रवाई के दिए है निर्देश निगम प्रशासन मोबाइल टावर को सील बंद करने को तैयार है वही सम्पत्तिकर के 33 बकायादारों के विरुद्ध कुर्की वारंट भी जारी कर रहा है। निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने शासन स्तर पर लंबित मुद्रांक शुल्क, बार लाइसेंस राशि चुँगी क्षतिपूर्ति की राशि के मांग के लिए नगरीय प्रशासन विभाग को पत्र लिखा है तथा शासन के सक्षम प्राधिकारी से इस विषय में चर्चा कर शीघ्र आवंटन का अनुरोध भी किये है । शासन से राशि प्राप्त होते ही स्थापन मद वेतन-भत्ते , प्लेसमेंट कर्मचारियों का  वेतन  भुगतान किया जाएगा। बता दे कि आयुक्त श्री ध्रुव निगम की वित्तीय स्थितिको सुदृढ़ करने निगम क्षेत्र के भवनों का पुनर्मुल्यांकन कर संपत्ति का निर्धारण करते हुए शत्प्र तिशत टेक्स की वसूली का निर्देश निगम के कर वसूली ठेका प्राप्त एजेंसी एस पी एस को दिए हैं ।  लोग समय पर सम्पत्तिकर का भुगतान करे  इस हेतु संपूर्ण क्षेत्र में मुनादी करवाया  जा रहा है। निगम प्रशासन ने 46 मोबाइल टावर की लंबित राशि की वसुली के लिए सील बंद करने हेतु विद्युत विभाग को पत्र प्रेषित किया ।