जायसवाल ने की लारा के महारिकॉर्ड की बराबरी

जायसवाल ने की लारा के महारिकॉर्ड की बराबरी

February 4, 2024 Off By NN Express

भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट

नई दिल्ली।  इंग्लैंड के खिलाफ  दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक शानदार पारी खेली। इस पारी में टीम इंडिया ने 112 ओवर बल्लेबाजी की और 396 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 290 गेंदों पर 209 रन की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 19 चौके और 7 छक्के जड़े। इस पारी के दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के एक महारिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।

यशस्वी जायसवाल ने इस पारी के दौरान टीम इंडिया के आधे से ज्यादा रन बनाए। उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस पारी में 35 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा मौका था जब किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक जड़ा हो, जबकि किसी अन्य खिलाड़ी ने कम से कम 35 रन नहीं भी ना बनाए हो। इससे पहले ये कारनामा 2005 में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 226 रन की पारी खेली थी।