छत्तीसगढ़: आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रत्येक शनिवार को निर्मल आंगनबाड़ी दिवस का होगा शुभारंभ

छत्तीसगढ़: आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रत्येक शनिवार को निर्मल आंगनबाड़ी दिवस का होगा शुभारंभ

February 3, 2024 Off By NN Express

दंतेवाड़ा । कलेक्टर चतुर्वेदी के आदेशानुसार तथा अनु विभागीय अधिकारी (रा0) दंतेवाड़ा के विशेष मार्गदर्शन में महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत जिले में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में निर्मल आंगनबाड़ी दिवस मनाया गया। इस संबंध में जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रत्येक शनिवार को सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक निर्मल आंगनबाड़ी दिवस मनाने का निर्देश प्राप्त हुआ है।

इस कार्यक्रम में मुख्यतः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्राम के जनप्रतिनिधियों आंगनबाड़ी के बच्चों के माता-पिता, स्थानीय ग्रामीणों को आंगनबाड़ी केन्द्र में आमंत्रित कर आंगनबाड़ी परिसर, मुख्य कक्ष, रसोई कक्ष एवं स्टोर रूम की साफ-सफाई करने, सामानों को व्यवस्थित रखने और बच्चों के  खेलने एवं पढ़ने की सामग्री को  बच्चों की पहुंच में रचनात्मक तरीके से रखना, खेल -खेल में पढ़ाई इत्यादि क्रियाकलाप किया गया। साथ ही ग्राम के लोगों के द्वारा आंगनबाड़ी के आस -पास की झाड़ियों को  काट कर साफ-सफाई किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत की भागीदारी बढ़ाते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों  को नियमित तौर पर साफ-सुथरा  और सुसज्जित बनाने के लिए सामूहिक प्रयास पर आधारित है।