भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट्स ने जनवरी 2024 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक प्रदर्शन रिकॉर्ड दर्ज

भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट्स ने जनवरी 2024 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक प्रदर्शन रिकॉर्ड दर्ज

February 2, 2024 Off By NN Express

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट्स ने जनवरी 2024 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक प्रदर्शन रिकॉर्ड दर्ज किया है। दोनों सिंटर प्लांट्स, एसपी-2 और एसपी-3 से कुल 7,90,112 टन सिंटर उत्पादन का रिकॉर्ड किसी भी महीने के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है। कुल सिंटर उत्पादन का पिछला सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड अक्टूबर 2023 में 7,64,829 टन दर्ज किया गया था। सिंटर प्लांट-3 ने जनवरी 2024 में 5,38,154 टन सिंटर उत्पादन के साथ अब तक का सबसे अच्छा मासिक उत्पादन दर्ज किया, जो कि मार्च 2023 में हासिल पिछले सर्वश्रेष्ठ 5,38,095 टन से अधिक है। भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने शानदार प्रदर्शन के लिए सिंटर प्लांट टीम और संबंधित विभागों को बधाई प्रेषित की है और उन्हें इसी प्रकार श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रख और बेहतर करने का आग्रह किया है। कार्यपालक निदेशक वक्र्स अंजनी कुमार एवं संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सिंटर प्लांट्स बिरादरी एवं सहयोगी विभागों को बधाई दी है। मुख्य महाप्रबंधक सिंटर प्लांट्स ए के दत्ता ने सामूहिक प्रयासों के लिए टीम सिंटर प्लांट्स के सभी सदस्यों को बधाई दी और सभी अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम आपूर्तिकर्ता और उपभोक्ता शॉप्स एवं विभागों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने टीम एसपी को प्रदान किए गए मार्गदर्शन के लिए प्लांट नेतृत्व को भी धन्यवाद दिया।