200 स्कूली छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी  देकर किया जागरूक

200 स्कूली छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी  देकर किया जागरूक

February 1, 2024 Off By NN Express

जशपुरनगर । जशपुर शहर के चौक चौराहों में एनसीसी के कैडेटों एवं  नेहरू युवा केंद्र जशपुर के वॉलिंटियर द्वारा आम नागरिकों को यातायात संकेतों के बारे में जानकारी दी जा रही है। 

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 17 वें एवं 18 वें दिन यातायात जागरूकता अभियान के तहत पुलिस उप-महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप  मार्गदर्शन पर यातायात प्रभारी सूबेदार विकास नारंग के नेतृत्व में यातायात स्टाफ की टीम की ओर से  31 जनवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भूडकेला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतराटोली स्कूल में जाकर लगभग- 411 एवं 1फरवरी को हायर सेकेंडरी स्कूल घोलेंग के लगभग 200 स्कूली छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी  देकर जागरूक किया। साथ ही यातायात प्रभारी विकास नारायण द्वारा छात्र-छात्राओं को दो पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने ना देने, वाहन चलाते समय अपने व दूसरे को सुरक्षित रखने, तेज गति से वाहन चलाने, नशें की हालत में वाहन न चलाने, सड़क पार करते समय दौड़कर सड़क पार न करने, रोड पर झुंड बनाकर ना चलने, रोड़ के हमेशा बांये दिशा पर चलने, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने व यातायात सिग्नलों, यातायात के संकेतों, चिन्हों एवं  सड़क दुघर्टना घटित होने पर तत्काल  नजदीकी थाना, हाईवे पेट्रोलिंग एवं पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहचाने में सहयोग करने, गुड सेमेरिटन के बारे में जानकारी देकर यातायात नियमों को पालन करने समझाईश दिया गया।

जशपुर शहर के चौक-चौराहों में एनसीसी कैडेटों एवं नेहरू युवा केन्द्र जशपुर के वॉलिंटियर को यातायात पुलिस के जवानों के साथ यातायात संकेतों एवं  नियमों के बारे में जानकारी दिया गया एवं आम नागरिकों को रोक कर यातायात नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।