छत्तीसगढ़: विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को दिया जा रहा मशरूम उत्पादन का कौशल प्रशिक्षण

छत्तीसगढ़: विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को दिया जा रहा मशरूम उत्पादन का कौशल प्रशिक्षण

January 29, 2024 Off By NN Express

जशपुरनगर । जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर द्वारा प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय के 20 युवाओं को मशरूम उत्पादन का कौशल प्रशिक्षण 11 जनवरी से 30 जनवरी तक दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण में युवाओं को ऑयस्टर मशरूम एवं बटन मशरूम उत्पादन की विधि के साथ-साथ बिक्री तथा अकाउंट के संबंध में भी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण के साथ- साथ साथ युवाओं के रुझान एवं मल्टी स्केलिंग हेतु सिलाई, ड्राइविंग, इलेक्ट्रीशियन, राजमिस्त्री जैसे ट्रेड में भी जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर द्वारा हितग्राहियों को अतिरिक्त समय में प्रदाय किया जा रहा है। ।

प्राचार्य जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज अमरनाथ धमगया ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष की कार्य योजना में फाइल पैड, स्क्रीनिंग प्रिंटिंग का का प्रशिक्षण भी सम्मिलित है जिसे जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा। उपकोष में एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ है। इसके अतिरिक्त जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज में इलेक्ट्रीशियन, वेल्डिंग, कुकिंग, सिलाई, रिटेल, डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसी ट्रेड में भी मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु एडमिशन प्रारंभ है। 18 से 45 वर्ष की महिला, पुरुष प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त कर अथवा स्वरोजगार स्थापित कर आर्थिक स्थिति कर सकते हैं।