आइए जानें कैसे करें घर बैठे ही मोबाइल Application के माध्यम से राशन कार्ड का नवीनकरण…

आइए जानें कैसे करें घर बैठे ही मोबाइल Application के माध्यम से राशन कार्ड का नवीनकरण…

January 27, 2024 Off By NN Express

राशन कार्ड (Ration card) का Renewal घर बैठे ही खाद्य विभाग के द्वारा जारी किए गए App के माध्यम से Online किया जा सकता है साथ ही साथ Offline माध्यम से भी राशन दुकानों पर भी नवीनीकरण की प्रक्रिया की जाएगी इस लेख के माध्यम से हम आपको ऑनलाइन घर बैठे ही मोबाइल Application के माध्यम से राशन कार्ड का नवीनीकरण कैसे करना है इसकी जानकारी दिए हैं। राशन कार्ड के नवीनीकरण हेतु App को Download करने के लिए सबसे पहले आपको Play Store ओपन कर लेना होगा इसके बाद सर्च बार में आपको CG Khadya Janbhagidari सर्च करना होगा फिर आपके सामने एक आएगा उसे ऐप को आपको Install कर लेना होगा नीचे एप आईकॉन दिया गया है-

राशन कार्ड नवीनीकरण app कैसे डाऊनलोड करे | How to download ration card renewal App?

हितग्राही द्वारा राशन कार्ड का नवीनीकरण कुछ इस प्रकार से होगा-

Step 01 – राशन कार्ड का नवीनीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको CG Khadya Janbhagidari ऐप को open करना होगा जैसे ही आप App को ओपन करते हैं कुछ इस प्रकार से इसका इंटरफेस आपको देखने के लिए मिल जाएगा।

Step 02–अब राशन कार्ड नवीनीकरण के option पर click कीजिए इसके बाद आपके सामने फिर से कुछ इस प्रकार से एक नया page ओपन होकर आ जाएगा-

Step 03–अब आपके यहां पास तीन ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे

1) राशन कार्ड नवीनीकरण

2) राशनकार्ड नवीनीकरण की स्थिति जांचे

3) राशनकार्ड नवीनीकरण कैसे करे

जिनमें से First वाले option राशन कार्ड नवीनीकरण पर आपको क्लिक करना है।

फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार से एक नया page ओपन होकर आ जाएगा-

Step 04– जिसमें आपको राशन कार्ड का नवीनीकरण करने के लिए दो ऑप्शन देखने के लिए मिलते हैं

पहला ऑप्शन QR code स्कैन करने का

दूसरा ऑप्शन राशन कार्ड नंबर प्रविष्ट करने का

तो यहां पास आप राशन कार्ड का नवीनीकरण करने के लिए QR code का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर अपने राशन क्रमांक का इस्तेमाल कर सकते है इसके बाद मोबाइल नम्बर दर्ज करें और सत्यापित करे पर Click कीजिए।

फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार से एक नया page ओपन होकर आएगा-

Step 05- अब आपको अपने राशन क्रमांक के साथ-साथ मुखिया का नाम सहित परिवार के सभी सदस्यों का नाम और उसकी जानकारी देखने के लिए मिल जाएगी जिसमें ekyc पूर्ण हुआ है या नहीं उसकी भी जानकारी आपको देखने के लिए मिल जाएगी अगर इसमें दिए गए परिवार के सदस्यों का सभी विवरण सत्य है तो आप राशन कार्ड नवीनीकरण आवेदन करे पर click करें।

अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से एक नया पेज ओपन होकर आएगी-

Step 06- अब आपका राशन कार्ड या आवेदन क्रमांक (xxxxxxxx09876) प्राप्त होगा और इस प्रकार आपका राशन कार्ड का नवीनीकरण पूर्ण हो जाता है अब आपको प्राप्त इस आवेदन क्रमांक को अच्छे से नोट कर रख लेना होगा जो कि यह आवेदन क्रमांक कि आपका राशन कार्ड नंबर है।

ध्यान दे- जिन सदस्यों की ई केवाईसी पूर्ण नहीं हुई है वह 29 फरवरी 2024 तक उचित मूल्य दुकान के माध्यम से पूर्ण करावे।

तो कुछ इस प्रकार से राशन कार्ड का नवीनीकरण करना है उम्मीद है इस लेख के माध्यम से आपको पूरी तरह से समझ में आ गई होगी। यह लेख आपको पसंद आया हो तो हमें कमेंट कर जरूर बताए।

Ration card renewal offline form- राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु ऑफलाइन फॉर्म – अगर राशन कार्ड की Renewal हेतु Online फॉर्म भरते समय राशन नंबर या मोबाइल नंबर के माध्यम से या फिर कर कोड के माध्यम से भी ना हो तो Offline माध्यम से भी फॉर्म जमा किए जा सकते हैं Offline Form का प्रारूप आपको नीचे देखने के लिए मिल जाएगा इस फॉर्म को आपको भरना होगा और submit करना होगा, फॉर्म का PDF नीचे दिए गए लिंक से Download भी किया जा सकता है।