छत्तीसगढ़: निर्धारित संख्या से कम सफाई कर्मी, वार्ड में गन्दगी पर 10 हज़ार का जुर्माना

छत्तीसगढ़: निर्धारित संख्या से कम सफाई कर्मी, वार्ड में गन्दगी पर 10 हज़ार का जुर्माना

January 27, 2024 Off By NN Express

रायपुर .  निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के स्थल निरीक्षण के दौरान नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 9 अंतर्गत आने वाले नेता जी सुभाषचन्द्र बोस वार्ड क्रमांक 31 में सफाई कार्य में लापरवाही पायी गयी. आयुक्त के स्थल निरीक्षण के दौरान सफाई कार्य में लापरवाही पाये जाने पर नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय ने सफाई कार्य में लापरवाही पाये जाने पर आयुक्त के निर्देशानुसार  जोन 9 के नेताजी सुभाषचन्द्र बोस वार्ड क्रमांक 31 के सफाई सुपरवाइजर ( मूल पद सफाई कामगार ) राजेन्द्र लंगोटे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वार्ड क्रमांक 8 के अनुबंधित सफाई ठेकेदार नन्द गोपाल पर पण्डित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 8  में गन्दगी पाये जाने एवं निर्धारित संख्या से कम सफाई कामगार पाये जाने पर भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए 10000 रूपये का जुर्माना जोन 9 जोन कमिश्नर द्वारा किया गया है. आयुक्त के निरीक्षण के दौरान स्पष्ट चेतावनी दी गयी कि वार्डों में सफाई व्यवस्था तत्काल सुधारी जाये, अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार प्रक्रिया के अन्तर्गत ठेका निरस्त कर नियमानुसार पुनः निविदा बुलवाई जायेएवं सम्बंधित ठेकेदार को काली सूची में डाला जाये.