छत्तीसगढ़: अमर वाटिका में सीएम साय ने शहीदों को किया नमन

छत्तीसगढ़: अमर वाटिका में सीएम साय ने शहीदों को किया नमन

January 26, 2024 Off By NN Express

जगदलपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गणतंत्र दिवस पर जगदलपुर के आमागुड़ा चैक में स्थित अमर वाटिका परिसर में अमर जवान स्मारक में पुष्प गुच्छ अर्पित कर शहीदों को नमन किया।

परिसर में स्थित माटा लोना सभाकक्ष में  मुख्यमंत्री ने नक्सल घटना में शहीद हुए जवानों के परिजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा। परिजनों ने अपनी मांगों और समस्यों के संबंध में मुख्यमंत्री को बताया उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने  परिजनों के साथ स्वलापहार भी लिया।इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने परिसर में नक्सल घटनाओं में शहीद हुए सीआरपीएफ, बीएसएफ,जिला बल, सीएएफ, एनएपी, एमएपी के 1254 जवानों की याद में उनके नामों की पट्टियों लगाई गई है उसका अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने परिसर में नारियल के पौधे का रोपण भी किया। साथ ही एनसीसी कैडेट्स के साथ समूह फोटोग्राफ खिंचवाई। इस अवसर पर विधायक विनायक गोयल, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना,

आईजी सुन्दरराज पी.,कमिश्नर श्याम धावड़े, आयुक्त जनसंपर्क मयंक श्रीवास्तव,कलेक्टर विजय दयाराम के. पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।