छत्तीसगढ़: शिक्षित बेरोजगार अब पंजीयन कराने के लिए जिला रोजगार कार्यालय में जाने के लिए नहीं होंगे बाध्य

छत्तीसगढ़: शिक्षित बेरोजगार अब पंजीयन कराने के लिए जिला रोजगार कार्यालय में जाने के लिए नहीं होंगे बाध्य

January 24, 2024 Off By NN Express

बालोद । राज्य के शिक्षित बेरोजगार अब अपना पंजीयन एवं नवीनीकरण कराने के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में जाने के लिए बाध्य नहीं होंगे। राज्य शासन की नई व्यवस्था के तहत अब राज्य के शिक्षित बेरोजगार ई रोजगार डाॅट सीजी डाॅट जीओवी डाॅट इन वेबसाईट पर जाकर अपना नवीनीकरण पंजीयन करा सकते हैं। 

उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगर मागदर्शन बालोद ने बताया कि ई रोजगार डाॅट सीजी डाॅट जीओवी डाॅट इन वेबसाईट के माध्यम से पंजीयन कराने के पश्चात पहचान पत्र (एक्स-10) निकलेगा। उस पर किसी अधिकारी का हस्ताक्षर होना अनिवार्य नहीं है।