छत्तीसगढ़: कोरिया कलेक्टर-एसपी ने किया गणतंत्र दिवस समारोह के फाइनल रिहर्सल का निरिक्षण

छत्तीसगढ़: कोरिया कलेक्टर-एसपी ने किया गणतंत्र दिवस समारोह के फाइनल रिहर्सल का निरिक्षण

January 24, 2024 Off By NN Express

बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े होंगे मुख्य अतिथि

कोरिया । गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी का आयोजन बैकुंठपुर विधायक भईयालाल राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। रामानुज उ.मा.वि के मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के अंतिम रिहर्सल में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी शामिल हुए। रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर नीलम टोप्पो ने ध्वजारोहण किया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक भईयालाल राजवाड़े ध्वजारोहण कर परेड की सालामी लेगें। तत्पश्चात मुख्यंमत्री विष्णु देव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि राजवाड़े द्वारा शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।

इस दौरान कलेक्टर लंगेह की उपस्थिति में अंतिम रिहर्सल में मुख्य समारोह के अनुरूप मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का अभ्यास किया गया तथा स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कतिक प्रस्तुतियों का अभ्यास किया गया। शासन के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां और स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेंगे।

कलेक्टर लंगेह ने मुख्य मंच की साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था तथा सभी आवश्यक तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए तथा उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा झांकी के सम्बंध में प्रवेश एवं निकासी, स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, मार्च पास्ट, पुरस्कार वितरण आदि के लिए विभागों को सौंपे गए दायित्वों के तहत कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।