एसटी-एससी बच्चो के लिए स्कूलों में आवेदन 25 तक

एसटी-एससी बच्चो के लिए स्कूलों में आवेदन 25 तक

January 24, 2024 Off By NN Express

पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना (यथा संशोधित 2021) वर्ष 2024-25 अंतर्गत कक्षा 6वी में प्रवेश और प्रवेश परीक्षा हेतु शाला में आवेदन जमा करने की तारीख 25 जनवरी 2024 है। इसके आवेदन के लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों से कक्षा 4थी उत्तीर्ण करने वाले छात्र ही योजना का लाभ लेने हेतु पात्र होंगे। लिखित परीक्षा जिला स्तर पर दिनांक 10.03.2024 को दिन रविवार समय दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित किया जावेगा, परीक्षा केन्द्र की सूचना पृथक से दी जाएगी। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने न्यूनतम, अनिवार्य अर्हता अनुसार राज्य अंतर्गत छात्र छात्रा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का मूल निवासी हो (सक्षम प्राधिकारी के हस्ताक्षर से जारी निवास प्रमाण पत्र के आधार पर) उसी जिले में आवेदन करने की पात्रता होगी। मूल निवास जिले से भिन्न जिले में किये गये आवेदन स्वीकार्य योग्य नहीं होगा। विद्यार्थी छ.ग. राज्य में मान्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो। इस हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक हो। विद्यार्थी छ.ग. में संचालित किसी मान्यता प्राप्त संस्था में कक्षा 5वीं में नियमित रूप से आययनरत हो। कक्षा 4थी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थी चयन परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे। पिता, पालक की समस्त स्त्रोतो से वार्षिक आय रू. 2.50 लाख से अधिक न हो। आय प्रमाण पत्र एवं निर्धारित प्रपत्र में पालक का स्वघोषणा पत्र होना चाहिए। योजना अंतर्गत विद्यार्थियों का चयन पूर्णतः ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत के लिए है, नगर पालिका तथा नगर निगम क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी योजना का लाभ लेने हेतु पात्र नहीं होंगे। आवेदन पत्र अग्रेषण शाला प्रमुख द्वारा किया जावेगा। शाला प्रमुख द्वारा आवेदन के अग्रेषण के पूर्व यह सुनिश्चित किया जावेगा कि विद्यार्थी यथा शैक्षणिक योग्यता, स्थाई जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं पालक की आय प्रमाण पत्र संबंधी शर्त पूर्ण रखता हो। अधूरे आवेदन स्वीकार्य योग्य नही है। शाला प्रमुख द्वारा विद्यार्थी के आवेदन का परीक्षण एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को अंग्रेषण की तिथि 31 जनवरी 2024 है।