छत्तीसगढ़: अग्निवीर भर्ती के लिए जिले के युवाओं की सहभागिता बढ़ाएं : कलेक्टर

छत्तीसगढ़: अग्निवीर भर्ती के लिए जिले के युवाओं की सहभागिता बढ़ाएं : कलेक्टर

January 23, 2024 Off By NN Express

कवर्ध। कलेक्टर महोबे की अध्यक्षता में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जिले के युवाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए सभी महाविद्यालयों, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई कलेक्टर महोबे ने अग्निवीर के माध्यम से युवाओं के उज्जवल कैरियर की जानकारी दी तथा महाविद्यालयों के प्राचार्यों को जिले के युवाओं को इनमें अधिक से अधिक ऑनलाईन आवेदन के लिए प्रेरित करने कहा बैठक में सभी महाविद्यालय, आई.टी.आई. तथा पॉलीटेक्निक कॉलेज को वायुसेना एवं थलसेना भर्ती में युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में आवेदन कराने का लक्ष्य प्रदान किया गया।

Read More: छत्तीसगढ़: एसईसीएल (SECL) मुख्यालय में कंपनी संचालन समिति की बैठक सम्पन्न

उल्लेखनीय है कि अग्निवीरवायु (वायुसेना) के लिए 17 जनवरी 2024 से 06 फरवरी 2024 तक तथा अग्निवीर (थलसेना) के लिए 08 फरवरी 2024 से 21 मार्च 2024 तक ऑनलाईन आवेदन लिया जाना है। बैठक में जिला रोजगार अधिकारी, समस्त महाविद्यालयों के प्रतिनिधि, आई.टी.आई. एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे