छत्तीसगढ़: पॉपुलर पेंट्स एंड केमिकल प्लांट में 1001 दीयों से लिखा जाएगा जय श्रीराम

छत्तीसगढ़: पॉपुलर पेंट्स एंड केमिकल प्लांट में 1001 दीयों से लिखा जाएगा जय श्रीराम

January 21, 2024 Off By NN Express

प्लांट के चेयरमैन अलिक्यान जफर ने हिंदू कर्मचारियों को अवकाश देकर दिया कौमी एकता का परिचय

रायपुर । मध्य भारत की प्रतिष्ठत पैंट कंपनी पॉपुलर पेंट्स एंड केमिकल रायपुर छत्तीसगढ़ के चेयरमैन एवं कार्यवाहक निर्देशक अलिक्यांन जफर ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या स्थित श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पूरे विश्व के लिए गौरव का विषय है। इस दिन पूरे विश्व मे निवासरत भारतीयों की एक  वर्षो की महत्वकांक्षा पूर्ण हुई कि 500 वर्षो के बाद प्रभु राम का उनके जन्म स्थान अयोध्या में आगमन हो रहा है जिसका हर्ष पूरा भारत ही नही प्रभु श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ ही नही वरन पूरा विश्व आज खुशियां माना रहा है।

इस दिन भारत वर्ष की प्रतिष्ठित कंपनी पॉपुलर पेंट्स एंड केमिकल के कर्मचारियों को 22 जनवरी दिन सोमवार को एक दिन की विशेष छुट्टी घोषित कर कौमी एकता का परिचय है। इसके अतिरिक्त शाम 5 बजे 1 घंटे के लिए प्लांट में समस्त कर्मचारियों को आमंत्रित किये है की उस दिन सांध्य 5 बजे 1001 दिए से प्लांट परिसर में जय श्री राम लिखा जाएगा। बोहरा समाज द्वारा पूरे विश्व मे सर्वप्रथम यह मैसेज दिया जाएगा कि श्री राम पूरे हिन्दू समाज ही नही सम्पूर्ण भारत वर्ष के आराध्य है एवं पूरा बोहरा समाज एवं पूरा विश्व उनका इस्तेकबाल करता है। यह एक गंगा जमुनी तहजीब को पूरा बोहरा समाज सम्मान करता है एवं इस भाई चारे के उत्सव को पूरे दीपोत्सव एवं फटाखे के आतिशबाजी के साथ एक दूसरी दीवाली के रूप में पूरा पॉपुलर पेंट्स में मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कंपनी के फॉउंडर डायरेक्टर मंसूर जफर एवं सब्बीर हुसैन एवं कंपनी के पार्टनर मोहम्मद जफर ने कहाँ की जिस प्रकार मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने हमेशा जीवन को सत्य के रास्ते चलते हुए अपना कर्तव्य निभाया उसी प्रकार पूरे भारत के लोगों को उनके जीवन को अपने जीवन मे चरितार्थ करने की आवश्यकता है एवं बड़े भाई  एफ.एम.आई के निर्देशक हुसैन जफर कहा की प्रभु राम हिन्दुओ के ही नही वरण पूरे बोहरा समाज के लिए भी आदर्श पुरुष है एवं इसी कड़ी में पॉपुलर पैंट एंड केमिकल के समस्त देवतुल्य कर्मचारिगण उपस्थित थे।