छत्तीसगढ़: जिले में 21 जनवरी तक चलाया जाएगा स्वच्छ तीर्थ अभियान

छत्तीसगढ़: जिले में 21 जनवरी तक चलाया जाएगा स्वच्छ तीर्थ अभियान

January 19, 2024 Off By NN Express

दंतेवाड़ा । भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार 14 जनवरी 2024 से 21 जनवरी 2024 तक नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा अंतर्गत स्वच्छ तीर्थ अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान में क्षेत्र के विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, समस्त कर्मचारी, स्वच्छता दीदी व आम नागरिकों के सहयोग से यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज गायत्री मंदिर व शनि मंदिर के सामने साफ सफाई किया गया एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया गया।

ज्ञात हो कि 15 अगस्त 2014 को लाल किले की प्राचीर से बोलते हुए प्रधानमंत्री ने स्वच्छता को राष्ट्र की प्राथमिकता और हर किसी का व्यवसाय बनाने का स्पष्ट आह्वान किया था। इसकी प्रतिक्रिया के रूप में देश के नागरिक दुनिया के सबसे बड़े व्यवहार परिवर्तन की पटकथा लिखने वाले के रूप में उभरे और स्वच्छता के क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन, समक्ष आया। विगत 30 दिसंबर 2023 को, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद, प्रधानमंत्री ने अयोध्या को भारत का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए सामूहिक कार्रवाई का आग्रह करते हुए देश भर के सभी तीर्थ स्थलों और मंदिरों से व्यापक स्वच्छता अभियान शुरू करने का आह्वान किया।