19 से 27 जनवरी तक यात्रियों को होगी परेशानी, सिंगापुर रोड-रायगड़ा के बीच तीसरी लाइन का होगा काम, चार ट्रेनें रद

19 से 27 जनवरी तक यात्रियों को होगी परेशानी, सिंगापुर रोड-रायगड़ा के बीच तीसरी लाइन का होगा काम, चार ट्रेनें रद

January 19, 2024 Off By NN Express

रायपुर,19 जनवरी । ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टियर डिवीजन में सिंगापुर रोड-रायगड़ा के मध्य तीसरी लाइन का काम किया जाएगा। रेलवे प्रशासन 20 से 27 जनवरी तक प्री नान इंटरलाकिंग और नान इंटरलाकिंग का काम कराएगा। इसके चलते चार ट्रेनों को रद करने के साथ तीन ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है। वहीं, चार ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला लिया गया है। इससे 19 से 27 जनवरी तक यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ये ट्रेनें रद

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन नंबर 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम स्पेशल पैसेंजर 20 से 28 जनवरी तक रद रहेगी। ट्रेन नंबर 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर स्पेशल पैसेंजर 19 से 27 जनवरी तक, ट्रेन नंबर 17481 बिलासपुर-तिरुपति द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 20, 23 और 27 जनवरी को रद रहेगी। ट्रेन नंबर 17482 तिरुपति-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस तिरुपति से 18, 21 और 25 जनवरी को रद रहेगी।

रीशेड्यूलिंग होने वाली ट्रेनें

ट्रेन नंबर 22848 एलटीटी -विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 23 जनवरी को एलटीटी से रात 12.15 बजे के स्थान पर दो घंटे रीशेड्यूल होकर 2.15 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 22847 विशाखापट्टनम-एलटीटी एक्सप्रेस 21 जनवरी को विशाखापट्टनम से 8.20 बजे के स्थान पर पांच घंटे रीशेड्यूल होकर 1.20 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 25 जनवरी को विशाखापट्टनम से आठ घंटे रीशेड्यूल होकर 5.20 बजे के स्थान पर 1.20 बजे रवाना होगी।

परिवर्तित मार्ग से दौड़ेंगी ये ट्रेनें

ट्रेन नंबर 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 19, 20, 23, 25 और 26 जनवरी को परिवर्तित मार्ग कुसुगल, केरेजांग एवं टिटलागढ़ होते हुए चेलगी। ट्रेन नंबर 12844 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस 20, 21, 22 और 25 जनवरी को टिटलागढ़, केरेजांग, कुसुगल होते हुए चलेगी। ट्रेन नंबर 22973 गांधीधाम-पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस 24 जनवरी को परिवर्तित मार्ग कुसुगल, केरेजांग एवं टिटलागढ़ होते हुए चलेगी। ट्रेन नंबर 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस 20 और 27 जनवरी को टिटलागढ़, केरेजांग, कुसुगल होते हुए चलेगी।

जबलपुर मंडल के पांच स्टेशनों में रुकेंगी पांच एक्सप्रेस ट्रेनें

यात्रियों की मांग और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रायोगिक ठहराव की सुविधा पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के मझगंवा, तुर्कीरोड, बगहाईरोड, उंचहेरा एवं मैहर स्टेशन में दी जा रही है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मझगंवा में सारनाथ एक्सप्रेस, तुर्कीरोड स्टेशन में बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस और रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस, बगहाईरोड व उंचहेरा में रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस और मैहर में दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।