SECL बैकुंठपुर क्षेत्र में सम्पन्न हुआ भव्य और रंगारंग सांस्कृतिक मिलन प्रतियोगिता

SECL बैकुंठपुर क्षेत्र में सम्पन्न हुआ भव्य और रंगारंग सांस्कृतिक मिलन प्रतियोगिता

January 15, 2024 Off By NN Express

बैकुंठपुर, 15 जनवरी । एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र में दिनांक 9 से 10 जनवरी तक दो दिवसीय इंटर एरिया सांस्कृतिक मिलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में एसईसीएल के कुल 15 क्षेत्र से आई टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भजन ,भारतीय लोकगीत, बंजो वादन,माउथ ऑर्गन,गजल,लाइट सॉन्ग, हास्य प्रहसन,ऑर्केस्ट्रा,खयाल,ध्रुपद,ठुमरी,रविन्द्र संगीत,नजरूल गीत एकल सिंथेसाइजर, गिटार ट्रमफेट,तबला वादन, बासुरी वादन,के अतरिक्त भारतीय शास्त्रीय नृत्य,लोक नृत्य,और कव्वाली की कुल 24 स्पर्धाएं आयोजित की गईं।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन इस आयोजन का भव्य एवं रंगारंग समापन किया गया। इस अवसर पर कंपनी संयुक्त सलाहकार समिति, कंपनी कल्याण समिति, कंपनी सुरक्षा समिति के अतरिक्त सिस्टा एवं ओबीसी एंप्लॉय समति के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एरिया महाप्रबंधक श्री बीएन झा ने की ।

दो दिन तक चले इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में कुल 137 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री आर आर आर लकड़ा साहब ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में श्री दीपक रामावत,श्री अतुल गुप्ता, श्री शैलेश तिवारी, श्री रोशन नामदेव, श्री एच पी ध्रुव की महत्पूर्ण भूमिका रही। #teamsecl Ministry of Culture, Government of India Coal India