कोरबा: DSPM प्लांट में तैनात महिला सैनिक के स्कूटी के निचे बैठा था विशाल काय अजगर ?

कोरबा: DSPM प्लांट में तैनात महिला सैनिक के स्कूटी के निचे बैठा था विशाल काय अजगर ?

January 15, 2024 Off By NN Express

0.गुस्से से अजगर कर रहा था लगातार हमला जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यू

कोरबा,15 जनवरी। कोरबा जिला जैव विविधता से भरा हुआ हैं वहीं छोटे पक्षियों से लेकर विशाल काय हाथियों का बसेरा हैं साथ ही शहर में भी लगातार कुछ जीवों का दिखना आम बात हैं जिले के छोटे बड़े प्लांटो में भी अक्सर छोटे सांपो से लेकर विशाल काय अजगर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहते हैं पर यहीं मौजूदगी लोगों के लिए डर और परेशानी पैदा कर देते हैं पर अच्छी बात यह हैं की लोग इनको मारने की बजाए बचाने में ज्यादा विश्वास रखते हैं ऐसा ही मामला कोरबा जिले के डीएसपीएम कोरबा पूर्व में देखने को मिला तड़के सुबह सुरक्षा में तैनात महिला सैनिक अपना स्कूटी खड़े कर के ड्यूटी कर ही रही थीं आचनक कहीं से एक विशाल काय अजगर को स्कूटी के निचे बैठे देखने में डर गई विशाल काय अजगर को बैठे देखते ही हाथ पैर फूल गए

जिसको तुरत बाद उसने मेन गेट में जानकारी दिया जिसके फौरन बाद प्रमोद यादव सुरक्षा सैनिक ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया जिस पर सारथी ने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहीं तब तक साप पर नज़र बनाए रखने की बात कहीं फिर थोड़ी देर बाद डीएसपीएम प्लांट पहुंचे और स्कूटी के निचे बैठे अजगर को बड़ी सावधानी से रेस्क्यू करना प्रारंभ किया पर अजगर को खतरा महसूस होने पर लगातार हमला करने लगा फिर आखिरकार विशाल काय 9 फीट के अजगर को काले कलर के बैग में बड़ी सूझ बूझ से डाला और रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया जिसके बाद सभी ने राहत भरी सास लिया और जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया फिर वन विभाग को जानकारी देने के पश्चात उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।