एक्सीडेंट: तीर्थयात्रा जा रही बस पलटी, तीन लोगो की मौत, श्रद्धालुओं को छोड़कर ड्राइवर फरार

एक्सीडेंट: तीर्थयात्रा जा रही बस पलटी, तीन लोगो की मौत, श्रद्धालुओं को छोड़कर ड्राइवर फरार

January 15, 2024 Off By NN Express

पक्षीराज कंपनी की एक बस जनकपुर के माड़ी सरई से तीर्थ यात्रियों को लेकर अमरकंटक गई थी। तीर्थयात्रियों को लेकर जनकपुर जा रही बस ने तीन लोगों को कुचल दिया। रविवार रात हुए इस हादसे में तीनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद पेड़ से टकराकर बस पलट गई जिससे 15 यात्रियों को चोट आई है। वहीं घायल श्रद्धालुओं को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रात 8 बजे के करीब बजे तीर्थ यात्रियों को लेकर लौट रही बस मनेंद्रगढ़ मोड़ पर पहुंची थी। इसी दौरान ढलान पर ड्राइवर बस को काबू नहीं कर पाया।

बस के चक्कर में दबने से एक युवक का शव क्षत-विक्षत हो गया

बस से कुचलने से एक का शव क्षत-विक्षत हो गया। हादसे की सूचना पर जनकपुर एसडीएम मूलचंद चोपड़ा, थाना प्रभारी ओम प्रकाश दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बस सवार यात्रियों को पुलिस एवं प्रशासनिक अमले ने सभी को जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कराया। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर। बताया जा रहा है कि पक्षीराज कंपनी की जिस बस से हादसा हुआ, उसे दूसरे बस ऑपरेटर ने खरीद लिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।