कलेक्टर रानू साहू के गांव में ईडी का छापा, मां और भाई के घर चल रही जांच…

कलेक्टर रानू साहू के गांव में ईडी का छापा, मां और भाई के घर चल रही जांच…

October 18, 2022 Off By NN Express

छत्तीसगढ़ में फिर से ईडी की टीम ने छापेमारी की है। ईडी की टीम ने रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बंगले और कलेक्टोरेट में छापा मारा था। अब ईडी की टीम कलेक्टर रानू साहू के गांव पांडुका पहुंची है। यहां उनकी मां लक्ष्मी साहू और चचेरे भाई शैलेंद्र साहू के घर में ईडी ने छापा मारा है।

आपको बता दें कि, पिछले दिनों रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के सरकारी बंगले में कार्रवाई की गई थी। इसके बाद अब मंगलवार सुबह लगभर 5ः30 बजे ईडी की टीम उनके पैतृक निवास गरियाबंद जिले के पांडुका पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां टीम ने उनकी मां व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू और चचेरे भाई शैलेंद्र साहू के घर पर छापा मारा है। ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कलेक्टर रानू साहू की मां जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू और भाई शैलेंद्र साहू के ठिकानों पर ईडी ने एक साथ दबिश दी है। दोनों के घरों में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। घर के गेट को बंद कर दिया गया है। किसी को भी आने जाने नहीं दिया जा रहा है।