व्हाट्सएप मैसेज पढ़कर पत्नी ने नहीं दिया रिप्लाई, शक हुआ तो भड़के ने पति ने दे दिया तलाक

व्हाट्सएप मैसेज पढ़कर पत्नी ने नहीं दिया रिप्लाई, शक हुआ तो भड़के ने पति ने दे दिया तलाक

January 13, 2024 Off By NN Express

सऊदी अरब में एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां एक शादी सिर्फ व्हाट्सएप मैसेज की वजह से टूट गई. पति ने पत्नी को एक मैसेज भेजा, जिसे पत्नी ने पढ़ लिया लेकिन कोई जवाब नहीं दिया. पति को शक हुआ कि शायद पत्नी किसी और से ज्यादा बातें कर रही है, इसलिए पत्नी को सबक़ सीखाने के लिए उसने तलाक का कठोर फैसला ले लिया.

पति का आरोप है कि वह पत्नी की दिनचर्या से खुश नहीं थे. पत्नी सोशल मीडिया और ऑनलाइन चैटिंग में रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ इतनी व्यस्त रहती थीं कि उनके पास पति और बच्चों के लिए समय नहीं होता था. उनके मुताबिक सिर्फ एक व्हाट्सएप मैसेज नहीं जिसे उनकी पत्नी ने अनदेखा किया, बल्कि कई ऐसी घटनाएँ थीं, जिनके चलते उन्होंने तलाक का फैसला लिया.

दूसरी तरफ, पत्नी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह अपने पति के मैसेज का जवाब नहीं दे सकीं क्योंकि उन्हें एक ही समय में कई फोन कॉल करने पड़ रहे थे. इस वजह से वह फोन कॉल में व्यस्त हो गईं और अपने पति को जवाब नहीं दे पाईं. उनके पति को इस बात पर गुस्सा आ गया और उन्होंने गुस्से में उन्हें तलाक दे दिया.

पति ने अपने तलाक का आधार व्हाट्सएप मैसेज के नीचे रंग बदलती टिक को बनाया, जो नीला हो गया था जिसका मतलब उनकी पत्नी ने मैसेज पढ़ लिया था. उनका तर्क था कि अगर पत्नी व्यस्त होतीं तो मैसेज नहीं पढ़ पातीं; टिक ग्रे होना चाहिए था जैसा कि मैसेज भेजते समय होता है. फिर भी, अपने जीवनसाथी को तलाक देने का यह कोई कारण नहीं है.