22 फीट गहरे गड्ढे में मिट्टी में दब गया मजदूर, ठेकेदार की लापरवाही से गई जान

22 फीट गहरे गड्ढे में मिट्टी में दब गया मजदूर, ठेकेदार की लापरवाही से गई जान

January 12, 2024 Off By NN Express

बीती शाम सतना में बड़ा हादसा हो गया सीवर लाइन के 22 फीट गहरे गड्ढे में एक मजदूर मिट्टी में दब गया। जिसे निकालने में पूरा नगर निगम का मामला लग गया। एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची। लेकिन मजदूर को जब बाहर निकल गया उसकी मौत हो चुकी थी। इस पूरे घटना में लापरवाही सीवर लाइन बनाने वाली कंपनी की मानी जा रही है। वही नगर निगम को भी लोग दोषी बता रहे।

घटना सतना के कोलगवां थाना अंतर्गत मारुति नगर की है शाम तकरीबन 6:00 बजे कि यह घटना है 22 फीट गड्ढे में मजदूर सीवर की पाइपलाइन जोड़ने का काम कर रहा था। अचानक मिट्टी दास गई और मजदूर कई फीट नीचे दब गया। सूचना जिला प्रशासन को दी गई नगर निगम की अलग-अलग टीम में रिस्क करने में जुट गई।

आपको बता दें कि मिट्टी में भारी नमी होने के कारण वह बार-बार धस रही थी जिसके कारण रेस्क्यू टीम को काफी दिक्कतें हुई। गड्ढे के पैरलर एक और गड्ढा खोदकर किसी तरह मजदूर तक पहुंच गया। 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर को बाहर निकल गया। लेकिन उसकी दुखद मौत हो चुकी थी। मृतक मजदूर का नाम सुरेंद्र कुशवाहा बताया जा रहा है।