छत्तीसगढ़: आत्मानंद स्कूल में छात्र-छात्राओं को दी गई सुरक्षा की जानकारी

छत्तीसगढ़: आत्मानंद स्कूल में छात्र-छात्राओं को दी गई सुरक्षा की जानकारी

January 12, 2024 Off By NN Express

भिलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के निर्देशन में एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू मीता पवार के मार्गदर्शन में, सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा रक्षा टीम के द्वारा आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुर्सीपार में अध्ययन करने वाले बालक एवं बालिकाओं को आज हमर बेटी हमर मान के तहत अपनी सुरक्षा के संबंध में जानकारी एवं महिला संबंधी कानून ,पोक्सो एक्ट ,घरेलू हिंसा, साइबर अपराध के बारे में बताया गया, महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर, अभियक्ति एप की जानकारी दी गई एवं घर जाकर अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड करने कहां गया, आवश्यक इमरजेंसी नंबर की जानकारी दी गईं ,अपने माता पिता का  मोबाईल नंबर हमेशा याद रखना है कि सलाह दी गई है और साथ ही अपनी निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना शोसल मीडिया का सेफ्टी फीचर्स के साथ प्रयोग करना, एवं यातायात नियमों पालन करना और अपने मोबाइल में महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर को सुरक्षित रखने आदि की जानकारी दी गई।