जांजगीर–चांपा : अपर कलेक्टर ने किया छात्रावास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण

जांजगीर–चांपा : अपर कलेक्टर ने किया छात्रावास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण

January 11, 2024 Off By NN Express

जांजगीर-चाम्पा 11 जनवरी 2024 I कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में अपर कलेक्टर एस पी वैद्य ने आज पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास पामगढ़, पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास पामगढ़ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राहौद का निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर ने छात्रावास में विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली एवं साफ सफाई, पेयजल व्यस्वथा तथा बच्चों को पौष्टिक भोजन देने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राहौद में बेड संख्या बढ़ाने व दवाई के स्टॉक पूर्ण रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए, ओपीडी सेवाओ का जायजा लिया।

अपर कलेक्टर ने तहसील पामगढ़ स्थित सहकारी सेवा समिति भदरा, राहौद एवं लोहर्सी धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर ने काटे गए टोकन का उसी दिन तौल करने व त्वरित धान उठाव करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम पामगढ़ आर के तंबोली , तहसीलदार पामगढ़, जिला पंजीयक सहकारी संस्थाएं एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।