Ind vs Eng CWG Semi Final LIVE: सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने बनाए 164 रन, इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका

August 6, 2022 Off By NN Express

India Women vs England Women CWG Semi Final Match LIVE: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पदक पक्का करने की रेस है। दोनों के बीच सेमीफाइनल मैच जारी है।

India Women vs England Women CWG Semi Final Match LIVE: भारतीय महिला क्रिकेट टीम राष्ट्रमंडल खेलों के क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड के साथ मुकाबला खेल रही है। बर्मिंघम में खेले जा रहे इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए और इस तरह इंग्लैंड के सामने 165 रनों का लक्ष्य है। इसके जवाब में इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। खबर लिखे जाने तक इंग्लिश टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत स्मृति मंधाना ने दिलाई। उन्होंने 61 रन की पारी खेली, जबकि जेमिमा रॉड्रिग्स ने आखिरी के कुछ ओवरों में अच्छे शॉट लगाकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने 44 रन की तूफानी पारी खेली। दीप्ति शर्मा 22 रन बनाकर आउट हुईं।

इस मैच को जीतकर टीम इंडिया और इंग्लैंड की निगाहें कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पदक पक्का करने पर होंगी। हालांकि, हारने पर भी टीम पदक की रेस में होंगी, लेकिन वो पदक ब्रॉन्ज मेडल होगा। सेमीफाइनल जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी, जहां जीतने पर गोल्ड मेडल और हारने पर सिल्वर मेडल मिलेगा।

वहीं, सेमीफाइनल मैच हारने वाली दोनों टीमों के बीच ब्रॉन्ज मेडल मैच खेला जाएगा। इस तरह तीन पदक इस वुमेंस टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में तय होंगे। भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच के अलावा ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैच भी आज ही होना है। इस तरह आज ही दो फाइनलिस्ट मिल जाएंगे। 

England Women vs India Women Semi-Final Match Live Updates

05.58PM: इंग्लैंड की आधी पारी समाप्त हो गई है। 10 ओवर के बाद स्कोर 86 रन है और तीन विकेट गिर चुके हैं।

05.52PM: भारत को तीसरी सफलता स्नेह राणा ने दिलाई, जिन्होंने डेनियल व्याट को 35 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। स्कोर 9 ओवर के बाद 81/3 है।

05.50PM: 8 ओवर के बाद मेजबान इंग्लैंड की टीम का स्कोर 76 रन है और टीम के 2 विकेट गिर चुके हैं। भारत को मैच पर पकड़ बनाने के लिए 2 और विकेट जल्दी निकालने होंगे।

05.40PM: भारत को दूसरी सफलता रन आउट के रूप में मिली, जब एलिस कैप्सी 12 रन बनाकर आउट हो गईं।

05.36PM: इंग्लैंड की टीम ने पावरप्ले अपने नाम किया, क्योंकि टीम ने 6 ओवर में सिर्फ एक विकेट गंवाया और कुल 58 रन बनाए। यहां से जीत के लिए 107 रन 14 ओवर में बनाने हैं।

 05.26PM: भारत को पहली सफलता दीप्ति शर्मा ने दिलाई, जिन्होंने खतरनाक दिख रही डंकली को 19 रन पर चलता किया।

05.15PM: 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। टीम ने पहले ओवर में बिना विकेट खोए 15 रन बनाए।

05.00PM: भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मंधाना के 61 और रॉड्रिग्स के 44 रनों के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। 

04.54PM: आखिरी ओवर में भारत का चौथा विकेट गिरा, जब दीप्ति शर्मा 20 गेंदों में 22 रन बनाकर कैथरीन ब्रंट का शिकार बनीं। इसी ओवर में पूजा वस्त्रकर बिना खाता खोले आउट हो गईं।

4.46PM: भारतीय क्रिकेट टीम का स्कोर 140 के पार हो गया है। 18 ओवर में टीम ने 146 रन बना लिए हैं। जेमिमा रॉड्रिग्स अपने हाथ दिखा रही हैं।

04.36PM: भारत ने 16 ओवर में 3 विकेट खोकर 127 रन बना लिए हैं। भारत की पारी के 4 ओवर बाकी हैं और टीम चाहेगी कि ज्यादा से ज्यादा रन बनाए जाएं।

4.26PM: भारत को तीसरा झटका कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में लगा, जो 20 रन बनाकर फ्रेया केम्प का शिकार बनीं।

04.20PM: भारत की टीम ने 12 ओवर में 92 रन बना लिए हैं, लेकिन दो विकेट गिरने के बाद टीम की रन गति कम हो गई है।

04.08PM: भारत को दूसरा झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा, जो 32 गेंदों में 61 रन बनाकर नेट स्कीवर की गेंद पर वॉन्ग के हाथों कैच आउट हुईं। 

04.05PM: शेफाली वर्मा 17 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाकर फ्रेया केम्प की गेंद पर ब्रंट के हाथों कैच आउट हुईं।  

03.53PM: स्मृति मंधाना ने सिर्फ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

03.48PM: भारत को अच्छी शुरुआत शेफाली-मंधाना की जोड़ी ने दिलाई, जिन्होंने 4 ओवर में 40 रन बना लिए हैं।

03.40PM: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए हैं।

इंग्लैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): डेनिएल व्याट, सोफिया डंकले, नताली साइवर (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), मैया बाउचियर, एलिस कैप्सी, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, फ्रेया केम्प, इस्सी वोंग  और सारा ग्लेन

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह

3.05 PM: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

https://098e6a4fe99e01e733955a070708adf8.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-38/html/container.html

The post Ind vs Eng CWG Semi Final LIVE: सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने बनाए 164 रन, इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका appeared first on .