छत्तीसगढ़: पूर्व महिला पार्षद की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, दोषियों पर कार्यवाही की रखी मांग

छत्तीसगढ़: पूर्व महिला पार्षद की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, दोषियों पर कार्यवाही की रखी मांग

January 9, 2024 Off By NN Express

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के पाटन स्वास्थ्य केंद्र के बाहर आज एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने शव रखकर जमकर हंगामा किया और स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए। मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र में सोमबार को नसबंदी शिविर लगाया गया, जिसमें पाटन के वार्ड नं 10 से पूर्व पार्षद पिंकी चढार उम्र 33 वर्ष को नर्स द्वारा इंजेक्शन लगाकर ऑपरेशन थिएटर में भेजा गया। जहाँ पेट मे कट लगाते ही महिला की हालत बिगड़ने लगी जिसे गंभीर अवस्था मे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया, जहाँ उसकी मृत्यु हो गयी। आज जब महिला का शव पाटन पहुचा तो परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया और स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही के आरोप लगाए। मौके पर पहुंचे पाटन एस डी एम ने परिजनों से बात कर पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया साथ ही परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही तब जा कर प्रदर्शन समाप्त हुआ।