कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता आशा ने 3 शावकों को दिया जन्म, केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने पोस्‍ट करते हुए दी जानकारी

कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता आशा ने 3 शावकों को दिया जन्म, केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने पोस्‍ट करते हुए दी जानकारी

January 3, 2024 Off By NN Express

श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता आशा ने 3 शावकों को जन्म दिया है अभी बड़े बाड़े में बंद हैं। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने पोस्‍ट करते हुए जानकारी दी व कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कूनो नेशनल पार्क ने तीन नए सदस्यों का स्वागत किया है।

READ MORE: सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने दिसंबर 2023 में बेची 79483 यूनिट, सेल में हुई 24 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी

शावकों का जन्म नामीबियाई चीता आशा से हुआ है। यह पीएम द्वारा परिकल्पित प्रोजेक्ट चीता की जबरदस्त सफलता है। परियोजना में शामिल सभी विशेषज्ञों, कुनो वन्यजीव अधिकारियों और भारत भर के वन्यजीव उत्साही लोगों को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई।