बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची को बेहोशी के हालत में निकाला गया बाहर

बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची को बेहोशी के हालत में निकाला गया बाहर

January 2, 2024 Off By NN Express

गुजरात,2जनवरी I उप जिलाधीश एच बी भगोरा ने बताया कि बच्ची को रात में करीब नौ बजकर 50 मिनट पर पर बेहोशी की हालत में 30 फुट गहरे बोरवेल से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए उसे जामनगर के एक अस्पताल ले जाया गया।गुजरात के देवभूमि द्वारका में तीन साल की बच्ची को खुले बोरवेल से सोमवार रात निकाल लिया गया करीब नौ घंटे पहले वह उसमें गिर गयी थी।अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Read More: CG Vegetables Prices : सब्जियों के दाम में लगी आग, हड़ताल की वजह से तीन गुना महंगी बिक रही सब्जियां

उप जिलाधीश एच बी भगोरा ने बताया कि बच्ची को रात में करीब नौ बजकर 50 मिनट पर पर बेहोशी की हालत में 30 फुट गहरे बोरवेल से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए उसे जामनगर के एक अस्पताल ले जाया गयाउन्होंने कहा कि रण गांव में दोपहर एक बजे खेलते समय बच्ची बोरवेल में गिर गई थी। उन्होंने बताया किउसे बचाने के लिए सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और स्थानीय अधिकारियों की टीम बचाव अभियान में जुटी थी।