छत्तीसगढ़: रामलला के दर्शन कराने के लिए रामलला दर्शन योजना शुरू करेगी, विष्णुदेव साय सरकार

छत्तीसगढ़: रामलला के दर्शन कराने के लिए रामलला दर्शन योजना शुरू करेगी, विष्णुदेव साय सरकार

January 2, 2024 Off By NN Express

छत्तीसगढ़ में नवगठित विष्णुदेव साय सरकार छत्‍तीसगढ़ वासियों को अयोध्या में विराजने जा रहे रामलला के दर्शन कराने के लिए रामलला दर्शन योजना शुरू करेगी पहले चरण में पांच हजार श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाया जाएगा। योजना की शुरुआत 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हो सकती है। योजना पर बुधवार को होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में भी मुहर लग सकती है।गौरतलब है कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में योजना लागू करने का वादा भी किया था इसके पहले शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश से 300 टन चावल 11 ट्रकों के माध्यम से अयोध्या के लिए रवाना किया था, इस चावल से अयोध्या में भंडारे का भोग लगाया जाएगा

Read More: कोरबा: कोयला खदान में क्रेन से पाइप उतारते समय दुर्घटना में कर्मचारी की मौत,SECL के 3 अधिकारी व दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज.

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी कह चुके हैं कि राज्य सरकार 25 जनवरी से 25 मार्च तक छत्तीसगढ़ के लोगों के अयोध्या जाने-आने का पूरा खर्च उठाएगीचार फरवरी को विशेष ट्रेन
प्रदेश से पांच हजार लोग पांच फरवरी को रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचेगे। वह स्पेशल ट्रेन से चार फरवरी को यहां से रवाना होंगे। इन श्रद्वालुओं के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ ही कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी अयोध्या जाएंगे