छत्तीसगढ़: एसडीएम ने किया स्कूलों का निरीक्षण

छत्तीसगढ़: एसडीएम ने किया स्कूलों का निरीक्षण

January 1, 2024 Off By NN Express

रसोईघर की साफ-सफाई व स्कूलों मे मिलने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता देखी

बेमेतरा 1 जनवरी 2024 सडीएम बेमेतरा सुरुचि सिंह ने आज शहर एवं शहर से लगे कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इन स्कूलों में नवीन प्राथमिक शाला नयापारा, कोबिया प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला, सिंघौरी प्राइमरी और मिडिल स्कूल और गुनरबोड माध्यमिक शाला शामिल थे नवीन प्राथमिक शाला नयापारा में मध्याह्न भोजन के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सोमवार को बच्चों को दाल चावल, सब्जी और आचार मिलना था लेकिन किचन में केवल खिचड़ी बनी थी। किचन में बर्तन धोने के लिए कोई डिटर्जेंट नहीं था। इस दौरान प्रधान पाठक को ज़रूरी निर्देश दिए गए और बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी लिखित आदेश दिया गया।

Read More: कोरबा: कलेक्टर ने PM जनमन योजना के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों की ली बैठक

सिंघौरी विद्यालय में स्थिति संतोषजनक पाई गई। डिटर्जेंट एवं अचार भी पये गए, इसके अलावा एसडीएम ने रसोईघर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया और बच्चों से पूछा कि मध्याह्न भोजन का आनंद लेते हैं या नही। गुनारबोड़ में देखा गया कि दाल पूरी तरह से नहीं पकी है प्रधान पाठक को दाल की अच्छी गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया और यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि स्वयं सहायता समूह रसोई कर्मचारियों को फ़िल्टर्ड पानी उपलब्ध कराए ताकि वे पौष्टिक दाल बना सकें। एसडीएम मध्याह्न भोजन योजना सुचारु रूप से चल रही है यह सुनिश्चित करने के लिए पूरे  अनुविभाग में इस तरह का औचक निरीक्षण करते रहेंगे।