दिसंबर 2023 में Bajaj Auto की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर हुई 326806 यूनिट, कंपनी ने जारी की सेल्स रिपोर्ट

दिसंबर 2023 में Bajaj Auto की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर हुई 326806 यूनिट, कंपनी ने जारी की सेल्स रिपोर्ट

January 1, 2024 Off By NN Express

Bajaj Auto ने आज यानी सोमवार को बताया है कि दिसंबर 2023 में कंपनी की कुल बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 3,26,806 यूनिट हो गई है। बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने दिसंबर 2022 में कुल 2,81,514 यूनिट बेची थीं। आइए, टू-व्हीलर निर्माता द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के बारे में जान लेते हैं।

Bajaj Auto की सेल्स रिपोर्ट 

कंपनी ने कहा है कि पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,83,001 यूनिट रही, जो एक साल पहले की अवधि में 2,47,052 यूनिट थी, जो 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। कंपनी ने कहा है कि घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 1,58,370 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,25,553 इकाई थी, जो 26 प्रतिशत अधिक है।

एक्सपोर्ट और कमर्शियल व्हीकल सेल 

दोपहिया वाहनों का निर्यात पिछले महीने 1,24,631 इकाई पर पहुंच गया, जो दिसंबर 2022 में 1,21,499 इकाई था। कंपनी ने कहा कि कुल कमर्शियल वाहन की बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 43,805 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 34,462 यूनिट थी।