छत्तीसगढ़: अवैध रेत उत्खनन करते 7 हाइवा जब्त

छत्तीसगढ़: अवैध रेत उत्खनन करते 7 हाइवा जब्त

December 29, 2023 Off By NN Express

धमतरी । कलेक्टर के निर्देशन में जिले में खनिज विभाग द्वारा गौण खनिज आधारित क्षेत्रों से रेत के अवैध परिवहन, उत्खनन एवं भंडारण पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए जिले के नगरीय निकाय सहित ग्रामीण क्षेत्रों पर खनिज अमलो की तैनाती कर नियमित कार्यवाही की जा रही है। 

खनिज अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौण खनिज रेत की रायल्टी की चोरी की रोकथाम के लिए विभाग के अमला द्वारा बीते रात 7 अवैध परिवहन हाईवा जप्त कर जिला कार्यालय में खड़ा कराया गया और खनिज अधिकारी बजरंग पैंकरा ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायत और विभाग की टीम द्वारा नियमित निरीक्षण से यह कार्यवाही सतत रूप से जारी है। विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में अवैध परिवहन के 98 प्रकरण दर्ज कर 30 लाख 80 हजार 433 रुपए अर्थदंड वसूला गया है। खदान/भंडारण में अनियमितता पाये जाने पर 4 प्रकरणों में 14 लाख 75 हजार 528 रुपए का अर्थदण्ड वसूली की गई है। उक्त प्रकरणों में वाहनों को जब्त कर छत्तीसगढ़ गौण खनिज के विभिन्न अधिनियमों के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।