सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा, निफ्टी 21500 के पार

सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा, निफ्टी 21500 के पार

December 27, 2023 Off By NN Express

नई  दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भी हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। अच्छे वैश्विक संकेतों के चलते प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई सेंसेक्स 290.25 (0.40%) अंकों की बढ़त के साथ 71,627.05 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई निफ्टी संवेदी सूचकांक 94.16 (0.44%) अंकों की बढ़त के साथ 21,535.50 अंकों के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे

शेयर बाजार में बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी IT, मेटल और सरकारी बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में दिखी। निफ्टी में डिविज लैब और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर टॉर गेनर के रूप में कारोबार करते दिखे। वहीं, दूसरी ओर हीरो मोटो टॉप लूजर के रूप में कारोबार करता दिखा। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 229 अंक मजबूत होकर 71,336 पर बंद हुआ था।