सुबह-सुबह भूकंप के झटकों ने लोगों की गहरी नींद से जगाया, रिक्टर स्केल पर रही 4.5 तीव्रता

सुबह-सुबह भूकंप के झटकों ने लोगों की गहरी नींद से जगाया, रिक्टर स्केल पर रही 4.5 तीव्रता

December 26, 2023 Off By NN Express

लेह-लद्दाख में मंगलवार तड़के आए भूकंप के झटकों ने लोगों की गहरी नींद से जगा दिया। भारतीय भूगर्भ विज्ञान के मुताबिक यहां सुबह करीब 4.33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 थी।सोमवार को भी लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके दोपहर तीन बजकर 48 मिनट पर कारगिल जिले में महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.5 थी। यहां एक-एक कर चार बार धरती हिली।भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक्स पर किए पोस्ट में भूकंप के दोनों झटकों की जानकारी साझा की। पहले पोस्ट में लिखा, ’18 दिसंबर 2023 को भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजकर 48 मिनट पर कारगिल, लद्दाख में रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता का भूकंप आया।’