कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले बड़ रहे,837 लोगों की हुई कोरोना टेस्ट, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले बड़ रहे,837 लोगों की हुई कोरोना टेस्ट, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

December 25, 2023 Off By NN Express

रायपुर। 25 दिसंबर को 837 लोगों की कोरोना टेस्ट हुई है. यह जानकारी CG स्वास्थ्य विभाग ने दी. बता दें की प्रदेश में फ़िलहाल 8 कोरोना मरीज मिले है. संक्रमित मरीजों में रायपुर, दुर्ग, कांकेर और बिलासपुर के निवासी है.

कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 पर अलर्ट

सबसे अधिक 128 मामले केरल से सामने आए। महाराष्ट्र से 50 मामले सामने आए, जिनमें नौ केस जेएन.1 वैरिएंट के हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान महामारी के चलते केरल में एक व्यक्ति की मौत हो गई। डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डा. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा, कोरोना वायरस विश्व स्तर पर सभी देशों में फैलता, परिवर्तित और प्रसारित होता रहता है।

वर्तमान साक्ष्य से पता चलता है कि जेएन.1 द्वारा उत्पन्न सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम कम है। इसके अनुसार हमें अपनी प्रतिक्रिया तय करनी चाहिए और लगातार नजर रखनी चाहिए। उन्होंने कहा, इसके लिए देशों को निगरानी व्यवस्था को मजबूत करना होगा और आंकड़ों को साझा करना सुनिश्चित करना होगा।