छत्तीसगढ़: कबीरधाम की सभी ग्राम पंचायतो में 25 को मनाया जाएगा सुशासन दिवस

छत्तीसगढ़: कबीरधाम की सभी ग्राम पंचायतो में 25 को मनाया जाएगा सुशासन दिवस

December 24, 2023 Off By NN Express

कवर्धा। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में  मनाया जाएगा। सुशासन दिवस पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जो एक सप्ताह तक चलेगा। सुशासन दिवस में सभी ग्राम पंचायतो में पूर्व से निर्मित अटल चौक में सुबह 10 बजे से कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता की उपस्थित में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वल के उपरांत निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा सुशासन स्थापित करने का संकल्प लिया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का निर्देश राज्य शासन से प्राप्त हुआ है। इसके लिए सभी ग्राम पंचायतो को निर्देश दिए गए हैं और कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है।