रायगढ़ क्राइम ब्रेकिंग : कोतवाली पुलिस की अवैध गांजे पर कार्रवाई, करीब 7 किलो गांजा के साथ महिला समेत दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

रायगढ़ क्राइम ब्रेकिंग : कोतवाली पुलिस की अवैध गांजे पर कार्रवाई, करीब 7 किलो गांजा के साथ महिला समेत दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

December 24, 2023 Off By NN Express

● एसएसपी सदानंद कुमार ने दिया गांजा तस्करों के सप्लाई चैन पर कार्रवाई के निर्देश ।

● गांजा तस्कर महिला से मिली अहम जानकारी पर जांच कर रही कोतवाली पुलिस ।

रायगढ़, 24 दिसंबर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर अवैध मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने की दिशा में जिला पुलिस द्वारा वृहद अभियान चलाया गया है जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार अवैध शराब, गांजा समेत जुआ-सट्टा पर कार्यवाही की जा रही है । थाना प्रभारीगण मादक पदार्थों पर कार्यवाही के लिए मुखबीर सक्रिय कर सूचनाएं लिया जा रहा है ।

इसी कड़ी में आज सुबह थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला और पुरुष अवैध गांजा लेकर घरघोड़ा की ओर जाने के लिए बस पकड़ने सीएमओ तिराहा से पैदल-पैदल उर्दना बैरियर की ओर आगे बढ़ रहे हैं । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर हमराह उप निरीक्षक दिनेश बहिदार एवं स्टाफ को साथ लेकर उर्दना बैरियर के पास नाकेबंदी किया गया । कुछ देर बाद नाकेबंदी टीम द्वारा मुखबीर के बताए हुलिया अनुसार पैदल आते महिला और पुरुष को रोक कर उन्हें नाकेबंदी के कारणों से अवगत कराते हुए उनके पास रखे दो प्लास्टिक बोरे को गवाहों क समक्ष चेक किया गया जिसमें एक बोरे में 4 किलो मादक पदार्थ गांजा तथा दूसरे प्लास्टिक बोरे में 2 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ विधिवत तौल कराए जाने पर *कुल 6 किलो 800 ग्राम गांजा जुमला कीमती करीब ₹65,000* का संदेही महिला टोभा बाई और अंतो कुमार यादव के कब्जे से बरामद हुआ । संदेहियों को नोटिस देकर गांजा परिवहन के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों कोई संतोषपद्र जवाब नहीं दे पाए । आरोपियों का कृत्य एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध सबूत पाए जाने पर *आरोपी (1) अंतो कुमार यादव पिता खीर सिंधु यादव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बरखोरिया थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ (2) श्रीमती टोभा बाई पति स्वर्गीय बंशीधर यादव उम्र 54 वर्ष निवासी लाखा मेन रोड़ थाना कोतवाली जिला रायगढ़* पर थाना कोतवाली में धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है ।

सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर गांजा रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, उप निरीक्षक दिनेश बहिदार, प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, भगवती प्रसाद रत्नाकर, गणेश भगत, वीरेंद्र कुमार कंवर, प्रदीप मिंज की अहम भूमिका रही है । थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर आरोपियों द्वारा गांजा प्राप्त करने के स्रोत एवं शहर के सप्लाई के माध्यम की ओर जांच की जा रही है, कोतवाली पुलिस की मादक पदार्थों पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगा ।