छत्तीसगढ़: अवैध देशी शराब की बिक्री करने वाला तस्कर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: अवैध देशी शराब की बिक्री करने वाला तस्कर गिरफ्तार

December 23, 2023 Off By NN Express

दुर्ग,23 दिसम्बर  अवैध रूप से देशी मदिरा शराब की बिक्री करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपियों के पास से देशी मदिरा एवं नगदी रकम जब्त की गई है। पुलिस के मुताबिक टाउन पेट्रोलिंग के लिए रवाना हुई टीम को मुखबिर से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग के थैले में अवैध शराब बिक्री के लिए ले जा रहा है। मौके पर पहुंची टीम ने ढाल सिंह बघेल को पकड़ा। उसके पास से 14 पव्वा देशी मदिरा जिसकी कीमत 1540 रुपए थी एवं 140 रुपए बिक्री रकम को जब्त किया। शीतला नगर आमा तालाब वार्ड नंबर 5 निवासी आरोपी महावीर गुरंग के पास से 1760 रुपए कीमत की 16 पव्वा देशी मदिरा मसाला शराब तथा 170 रुपए बिक्री रकम को जब्त किया।

इसी तरह मोहन नगर थाना पुलिस ने मिलन चौक पुरानी शराब भट्टी के सामने तितुरडीह में अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे आरोपी सुमन बारले को पकड़ा। उसके पास से सफेद रंग की थैली में 18 देशी मदिरा शराब जिसकी कीमत 1980 रुपए थी एवं बिक्री की रकम 640 रुपए को जब्त किया। पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने बोरसी स्कूल के पास अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे आरोपी मुकेश बंजारे निवासी शीतला चौक बोरसी को पकड़ा। उसके पास से 15 पव्वा देसी प्लेन मदिरा तथा बिक्री की रकम 320 रुपए जब्त किए गए। मामला जमानतीय होने पर सक्षम जमानतदार पेश करने पर आरोपियों को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।