जांजगीर : जिला स्तरीय गुरुघासीदास लोक कला महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जांजगीर : जिला स्तरीय गुरुघासीदास लोक कला महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

December 22, 2023 Off By NN Express

जांजगीर-चांपा 22 दिसंबर 2023/ जिला स्तरीय गुरुघासीदास लोक कला महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज जांजगीर के प्राधिकरण मंगल भवन परिसर में किया गया। महोत्सव का उद्धाटन मुख्य अतिथि श्री गुलाब सिंह चंदेल द्वारा परम पूज्य संत शिरोमणी बाबा गुरुघासी दास जी की तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय ने परम पूज्य संत शिरोमणी गुरु घासीदास जी के जीवन परिचय में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में श्री गुलाब सिंह चंदेल ने अपने संबोधन में कहा कि परम पूज्य संत शिरोमणी गुरू घासीदास बाबा ने समाज मे विद्यमान सामाजिक कुरीतियों को दूर किया है। उन्होंने मनखे मनखे एक समान का संदेश देकर लोगों को मिलजुलकर रहना सिखाया है। गिरौदपुरी का जैतखाम एकता भाईचारा सद्भाव का संदेश दे रहा है।

इस दौरान छात्रावासी बच्चों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम व पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान धूम मच गे पंथी पार्टी कोटिया नवागढ़, द्वितीय स्थान धरती के वरदान पंथी पार्टी ठड़गाबहरा और संग संगम पंथी पार्टी चंडीपारा तृतीय स्थान प्राप्त किया। पंथी नृत्य दल के विजेताओं को पुरस्कार से सम्मनित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी श्री एसएल ओग्रे, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री हजारी लाल कुर्रे, डॉ अमित मिरी, डॉ एच एल कुर्रे, श्रीमती निशा मीनाक्षी बघेल, श्रीमती सुलेखा आजाद, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री विजय मनहर उपस्थित थे।

स/क्र