कोरबा: जहरीले सांप किंग कोबरा के संरक्षण के लिए GPS System लगाकर नजर रखने की बनाई जा रही योजना 

कोरबा: जहरीले सांप किंग कोबरा के संरक्षण के लिए GPS System लगाकर नजर रखने की बनाई जा रही योजना 

December 22, 2023 Off By NN Express

कोरबा, 22 दिसम्बर । दुनिया के सबसे जहरीले सांप किंग कोबरा के संरक्षण के लिए कोरबा जिले में बाहर से एक टीम आई है जो इन सांपों पर जीपीएस सिस्टम लगाकर नजर रखने की योजना बनाई गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा वनमंडल के द्वारा कोरबा जिले कुछ गांव को चिन्हाकित किया गया है ,इन गावों में दुनिया का सबसे जहरीला किंग कोबरा सापो का डेरा रहता है इन सांपो पर GPS लगाने की तैयारी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए बाहर से टीम भी आई है। फिलहाल ये कोरबा में यह दुर्लभ सब कई बार पकड़ा गया है और वन विभाग द्वारा रिसीव करके जंगल में छोड़ा गया है। ये दुनिया का सबसे लंबा किंग कोबरा सांप है। स्थानीय भाषा में इस सांप को लोग नागराज या फिर पहाड़ चित्ती के नाम से जानते हैं। कोरबा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में किंग कोबरा की मौजूदगी के मामले सामने आए हैं।

कोरबा में मिल चुका है, 11 फीट लंबा कोबरा सांप

कोरबा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में किंग कोबरा की मौजूदगी के मामले सामने आए हैं। ताजा मामला जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर गांव सोलवा पंचायत के छुईढोढा का है। यहां करीब 11 फीट लंबा कोबरा सांप देखा गया है