New Delhi : कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव, राहुल गांधी ने डाला वोट

New Delhi : कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव, राहुल गांधी ने डाला वोट

October 17, 2022 Off By NN Express

नई दिल्ली ,17 अक्टूबर I कांग्रेस में आज नए अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. वोटिंग शुरू हो गई है. यह शाम 4 बजे तक जारी रहेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला है. 19 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. 24 साल में यह पहला मौका है, जब कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नेहरू-गांधी परिवार का कोई सदस्य मैदान में नहीं है. कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए 9300 डेलिगेट्स सोमवार को मतदान करेंगे. अध्यक्ष पद के लिए दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के साथ-साथ देशभर में मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तरों में वोटिंग होगी. राहुल गांधी ने कर्नाटक के बेल्लारी में वोट डाला. उनके साथ कांग्रेस के करीब 40 नेता वोट डालेंगे. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोट डाला I

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह कहना गलत है कि 22 साल बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि पहले जब भी कोई उम्मीदवार सामने खड़ा नहीं हुआ, उसे भी चुनाव ही माना जाएगा. शशि थरूर के कांग्रेस को पुनर्जीवित करने वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा, मैं बहुत दुखी हूं कि वे इस तरह के बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि थरूर की हिंदी शायद कमजोर है, जो इस तरह की बातें कर रहे हैं. मैं इस बयान का खुलकर विरोध करता हूं. मैं खुल कर कह रहा हूं की खड़गे को वोट करूंगा, यूपी कांग्रेस के 99% सदस्य भी खड़गे को ही सपोर्ट कर रहे हैं I

दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने वोट डाला. कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने डाला वोट राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. कांग्रेस में 22 साल बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव ने पार्टी में आंतरिक सद्भाव का संदेश दिया. गहलोत ने कहा कि 19 अक्टूबर के बाद भी गांधी परिवार से मेरे रिश्ते वैसे ही रहेंगे I