छत्तीसगढ़: बढ़ रही नक्सल घटनाओं को लेकर सीएम साय ने बुलाई आपात बैठक

छत्तीसगढ़: बढ़ रही नक्सल घटनाओं को लेकर सीएम साय ने बुलाई आपात बैठक

December 17, 2023 Off By NN Express

बढ़ रही नक्सल घटनाओं को लेकर सीएम साय ने बुलाई आपात बैठक…
रायपुर । राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद नक्सल घटनाएं तेज हो गई हैं। रविवार सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक एसआई शहीद हो गया। इससे पहले भी आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया था। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे गंभीरता से लिया है।

राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह से लौटने के बाद इस मामले पर चर्चा करने के लिए सीएस, डीजीपी और खुफिया चीफ को हाउस बुलाया। वहां उच्च स्तरीय बैठक हुई।

बैठक में मुख्य सचिव एवं डीजीपी समेत पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग के सभी बड़े अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की गई। सीएम ने अभियान में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने शहीदों के परिवार को हर संभव सहायता दिलाने के कहा। सीएम ने कहा कि डीजीपी स्वयं करें मॉनिटरिंग इसके लिए अधिकारियों को सख़्त निर्देश जारी किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा, हिंसा नक्सलियों की बौखलाहट का परिचायक। विकास से जीतेंगे लोगो का विश्वास। केंद्र सरकार के सहयोग से नक्सलवाद का ख़ात्मा करेंगे।