बड़ी खुशखबरी : LIC Agents को साल के अंत में मिलेगा ग्रेच्युटी का तोहफा, 6 दिसंबर से नियम लागू

बड़ी खुशखबरी : LIC Agents को साल के अंत में मिलेगा ग्रेच्युटी का तोहफा, 6 दिसंबर से नियम लागू

December 16, 2023 Off By NN Express

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के एजेंट के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. एलआईसी ने एजेंटों के लिए ग्रेच्युटी लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है.

इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. इस फैसले के लिए एलआईसी (एजेंट) रेगुलेशन, 2017 में संशोधन किया गया. नए नियमों के अनुसार, दोबारा नियुक्त किए गए एजेंट (LIC Agents) भी अब रिन्युअल कमीशन (Renewal Commission) के लिए योग्य हो गए हैं. इन फैसलों से न सिर्फ एजेंट बल्कि उनके परिवारों को भी काफी राहत मिलेगी.

शेयर बाजार को दी जानकारी

पब्लिक सेक्टर कंपनी एलआईसी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को इस संबंध में सूचना दी. इसके मुताबिक, नया नियम 6 दिसंबर से ही लागू हो गया है. इसका प्रकाशन ऑफिशियल गजट में किया जा चुका है. फाइनेंस मिनिस्ट्री ने सितंबर में एलआईसी एजेंट और कर्मचारियों के लाभ के लिए ग्रेच्युटी सीमा और पारिवारिक पेंशन में बढ़ोतरी सहित कई कल्याणकारी उपायों को मंजूरी दे दी थी. रिन्युअल कमीशन की बहाली से एजेंट्स को काफी राहत मिलेगी. फिलहाल वह पुरानी एजेंसी से किए गए किसी भी बिजनेस का लाभ नहीं उठा पाते थे. इससे उनकी आय में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी.

एलआईसी एजेंटों के लिए ग्रेच्युटी सीमा को बढ़ाकर वित्त मंत्रालय उन पर पड़ने वाले काम के बोझ और लाभों में सुधार करना चाहता है. एलआईसी के देशभर में एक लाख से ज्यादा कर्मचारी और 13 लाख से ज्यादा एजेंट हैं इस फैसले से इन सभी को लाभ पहुंचेगा.

सितंबर में बढ़ाया गया था टर्म इंश्योरेंस कवर

एलआईसी एजेंट के लिए सितंबर में टर्म इंश्योरेंस कवर को 3,000 से 10,000 रुपये की मौजूदा सीमा से बढ़ाकर 25,000 से 1,50,000 रुपये कर दिया गया था. साथ ही एलआईसी एजेंट के परिवारों के कल्याण के लिए 30 फीसदी की एक समान दर पर फैमिली पेंशन की घोषणा भी की गई थी.