मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए सीएम की ताजपोशी आज, पीएम मोदी दोनों समारोह में होंगे शामिल

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए सीएम की ताजपोशी आज, पीएम मोदी दोनों समारोह में होंगे शामिल

December 13, 2023 Off By NN Express

नई दिल्ली/रायपुर। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नए सीएम की आज ताजपोशी होनेवाली है। मध्य प्रदेश में मोहन यादव सुबह साढ़े 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय शाम 4 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों समारोह में मौजूद रहेंगे। 

मोहन यादव के साथ दो डिप्टी सीएम भी लेंगे शपथ

आज सबसे पहले मध्य प्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस समारोह में विधायक दल के नेता मोहन यादव सीएम पद की शपथ लेंगे। मोहन यादव के साथ राजेन्द्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे। यह समारोह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं। 

छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय लेंगे सीएम की शपथ

उधर, छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय आज सीएम पद की शपथ लेंगे।  उनके साथ दो उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी शपथ लेंगे। बता दें कि विधायक दल की बैठक में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष के नाम पर नवनिर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मति से मुहर लगाई थी।