रायपुर : एक तेज रफ्तार हाईवा ने पिता समेत दो मासूम बच्चियों को कुचला, आक्रोशित लोगों की भीड़ ने किया चक्काजाम

रायपुर : एक तेज रफ्तार हाईवा ने पिता समेत दो मासूम बच्चियों को कुचला, आक्रोशित लोगों की भीड़ ने किया चक्काजाम

December 12, 2023 Off By NN Express

राजधानी रायपुर के गोबर नवापारा इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। एक तेज रफ्तार हाईवा ने पिता समेत दो मासूम बच्चियों को कुचल दिया है। इस हादसे में 3 की मौके पर ही मौत हो गई। ये हादसा पिता के अपने दोनों बच्चों को स्कूल छोड़ने जाने के दौरान हुआ है। इस घटना के बाद मौके पर आक्रोशित लोगों की भीड़ जमा हो गई है। जिन्होंने चक्का जाम कर दिया है। यह पूरा मामला गोबरा नवापारा थाना इलाके का है।

शुरूआती जानकारी के मुताबिक, ये घटना गोबरा नवापारा के तर्री रोड स्थित बगदेहीपारा स्कूल के पास हुई है। 30 साल का शिवनाथ यादव मंगलवार सुबह के वक्त अपनी दो बेटियों को बाइक में बैठकर स्कूल छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को ठोकर मार दी।

इस दर्दनाक हादसे से वहां मौजूद लोगों में भारी आक्रोश है।

इस दर्दनाक हादसे से वहां मौजूद लोगों में भारी आक्रोश है।

हाईवा के टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिर गए। फिर हाईवा ने दोनों बेटी रिया यादव और वंशिका यादव समेत पिता शिवनाथ को बुरी तरह से कुचल दिया।

ये घटना गोबरा नवापारा के तर्री रोड स्थित बगदेहीपारा स्कूल के पास हुई है।

ये घटना गोबरा नवापारा के तर्री रोड स्थित बगदेहीपारा स्कूल के पास हुई है।

मौके पर ही दम तोड़ा

हाईवा के बुरी तरह कुचलने से तीनों की मौके पर ही तड़पते हुए मौत हो गई। इस घटना के बाद हाईवा ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। ये पूरी घटना कुछ ही सेकंडों में हुई। घटना के बाद मौके पर बड़ी मात्रा में भीड़ लग गई। मामलें में गोबरा नवापारा पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

इस घटना के बाद हाईवा ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।

इस घटना के बाद हाईवा ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।

लोगों ने किया चक्काजाम

इस दर्दनाक हादसे से वहां मौजूद लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने राजिम-रायपुर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है। पुलिस प्रशासन लगातार उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा है। लोगों का कहना है कि में तेज रफ्तार गाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है।