क्या राजस्थान में भी चौंकाने वाला होगा सीएम चेहरा? फैसला आज

क्या राजस्थान में भी चौंकाने वाला होगा सीएम चेहरा? फैसला आज

December 12, 2023 Off By NN Express

जयपुर । राजस्थान की सियासत के लिए आज यानी मंगलवार का दिन काफी अहम है। मंगलवार शाम चार बजे भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक होनी है। इस बैठक में राजस्थान के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक भी शामिल होंगे. इसी बैठक के दौरान राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का ऐलान किया जाएगा। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया है। डॉक्टर मोहन यादव एमपी के सीएम होंगे। इस तरह बीजेपी ने पहले छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय और एमपी में मोहन यादव का सीएम पद के लिए नाम फाइनल कर चौंका दिया है। ऐसे में अब सबकी नजर राजस्थान पर टिक गई है। अभी ये यह बात कही जाने लगी है कि क्या राजस्थान में भी बीजेपी सीएम पद के लिए कोई चौंकाने वाली नाम की घोषणा कर सकती है।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि  विधानसभा चुनावों के परिणाम के 8 दिन बीत जाने के बाद भी बीजेपी अपने मुख्यमंत्री नहीं चुन पाई है। इससे ध्यान भटकाने के लिए एक राज्यसभा सांसद के घर हुई आईटी की कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन कर मुद्दा बनाने का असफल प्रयास कर रही है। आईटी विभाग को तत्काल बुलेटिन जारी कर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और कानून को अपना काम करने देना चाहिए। परन्तु बीजेपी को बताना चाहिए कि आम जनता मुख्यमंत्री चयन को लेकर कब तक असमंजस की स्थिति में रहेगी और जनहित के कार्य प्रभावित होते रहेंगे।