छत्तीसगढ़: जिले में खराब सरकारी स्वास्थ्य सुविधा की वजह से प्रसव के बाद महिला और नवजात की मौत

छत्तीसगढ़: जिले में खराब सरकारी स्वास्थ्य सुविधा की वजह से प्रसव के बाद महिला और नवजात की मौत

December 11, 2023 Off By NN Express

जांजगीर-चाम्पा, 11 दिसंबर । जिले में खराब सरकारी स्वास्थ्य सुविधा की वजह से प्रसव के बाद महिला और नवजात की मौत हो गई है। इस घटना के बाद से परिजन सदमे में है। अकलतरा ब्लॉक के कापन गांव के सूरज वर्मा, अपनी गर्भवती पत्नी फूलकुमारी को सरकारी अस्पताल लेकर गया, लेकिन वहां पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिली और प्रसव के बाद पहले नवजात की तबियत बिगड़ी।

जिसके बाद परिजन नवजात को अकलतरा अस्पताल लेकर गए, वहां भी स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने के कारण नवजात की जांजगीर में मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर, प्रसव के तुरंत बाद ही महिला फूलकुमारी की भी तबियत बिगड़ गई जिसे लेकर जाजंगीर जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन कुछ देर बाद उसकी भी उसकी मौत हो गई है। इस तरह खराब स्वास्थ्य सुविधा की वजह से महिला और नवजात की मौत होने के कारण परिजनों में काफी आक्रोश है। इसके साथ ही नवजात और महिला की मौत की वजह से परिजनों में शौक का माहौल है।