छत्तीसगढ़: अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा एवं नशीली टेबलेट बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सायबर टीम/जांजगीर पुलिस की कार्यवाही

छत्तीसगढ़: अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा एवं नशीली टेबलेट बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सायबर टीम/जांजगीर पुलिस की कार्यवाही

December 8, 2023 Off By NN Express

आरोपी मोनू कहरा उर्फ छोटू उम्र 27 वर्ष निवासी कहरापारा जांजगीर थाना जांजगीर

आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (b), 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*

जांजगीर-चांपा,08 दिसम्बर I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री पर अंकुश लाने के लिए सायबर टीम/जांजगीर पुलिस द्वारा थाना स्तर से टीम गठित किया गया था। इसी क्रम में दिनांक 07/12/23 को मुखबिर सूचना मिला की भीमा तालाब जांजगीर के पास में एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखा हुआ है सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके आरोपी मोनू कहरा उम्र 27 वर्ष निवासी कहरापारा जांजगीर को पकडे जिसके कब्जे से 1.700 किलो ग्राम गांजा कीमती 10,000/रु एवं 585 नग नशीली टेबलेट कीमती 1248/रु एवं 170/रु नगदी बिक्री रकम को बरामद किया जाकर। आरोपी के विरुद्ध धारा 20(B), 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाए जाने से थाना जाजंगीर में अपराध क्रमांक 844/23 कायम किया जाकर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।

आरोपी मोनू कहरा उर्फ छोटू उम्र 27 वर्ष निवासी कहरापारा जांजगीर के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 08.12.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में सायबर टीम से निरी. प्रवीण द्विवेदी, थाना जांजगीर से निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर, उप निरीक्षक भवानी सिंह चौहान एवम ASI मुकेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, आरक्षक गिरीश कश्यप सायबर टीम जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।